जिदान का कोच के पद से इस्तीफा देने का निर्णय चौंकाने वाला: जेम्स रॉड्रिगेज
जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख से खेलने वाले रियल मेड्रिड के मिडफील्डर जेम्स रॉड्रिगेज ने माना कि जिनेदिन जिदान का कोच के पद से इस्तीफा देने का निर्णय चौंकाने वाले था;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-03 13:31 GMT
म्यूनिख। जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख से खेलने वाले रियल मेड्रिड के मिडफील्डर जेम्स रॉड्रिगेज ने माना कि जिनेदिन जिदान का कोच के पद से इस्तीफा देने का निर्णय चौंकाने वाले था।
पिछले साल रॉड्रिगेज दो वर्षो के लिए लोन पर बायर्न म्यूनिख में शामिल हुए थे, वह जिदान के मार्गदर्शन में रियल के लिए पूरे 90 मिनट ना खेले पाने से परेशान थे।
'गोल डॉट कॉम' ने रॉड्रिगेज के हवाले से बताया, "उनका निर्णय थोड़ा सा चौंकाने वाला था क्योंकि अपने तीन वर्षो के कार्यकाल में उन्होंने लगभग सभी ट्रॉफी जीती लेकिन यह उनका निर्णय है। मेरे विचार में उन्होंने तीन सालों तक शानदार काम किया।"
जिदान के जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉड्रिगेज 2018-19 सीजन के लिए मेड्रिड वापस जा सकते हैं।