तेलुगू देशम पार्टी के शोर शराबे के कारण राज्यसभा में शून्यकाल बाधित

 आंध्रप्रदेश के मुद्दे पर शून्यकाल में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों के शोरशराबे के कारण सभापति एम् वेंकैया नायडू ने आज सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी;

Update: 2018-07-23 12:28 GMT

नयी दिल्ली।  आंध्रप्रदेश के मुद्दे पर शून्यकाल में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों के शोरशराबे के कारण सभापति एम् वेंकैया नायडू ने आज सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर शून्यकाल में जब नायडू ने कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा को अपना सवाल उठाने को कहा तो तेलगुदेशम के सी एम् रमेश अपनी सीट से उठकर आंध्रप्रदेश के मुद्दे पर कुछ बोलने लगे जो शोर शराबे में साफ़ सुनायी नही पड़ा।

इस पर नायडू ने कहा कि आपकी नोटिस पर कल सदन में अल्पकालिक चर्चा होगी इसलिए आज इस मुद्दे को न उठायें। इस के बाद तेलगु देशमे के तीन सदस्य सभापति के आसन के पास चले गये। 

इस बीच नायडू ने  शर्मा को अपनी बात कहने की अनुमति दी। शर्मा ने जांच एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल और दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। उन्होंने जब अपनी बात ख़त्म की तो रमेश फिर अपनी सीट से उठकर अपना मुद्दा उठाने लगे। नायडू ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन रमेश नही माने और वे सभापति से उलझने लगे और अपनी बात पर अड़ गये। 

नायडू का कहना था कि आपकी पार्टी के नेता के अनुरोध पर ही अल्पकालिक चर्चा कल निर्धारित की गयी है जबकि वह पहले आज ही होनी थी, इसलिए इस मुद्दे पर आज कुछ भी कहने की अनुमति नही दी जा सकती।  रमेश के अड़ियल रवैये को देखते हुए  नायडू ने सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी। 

Full View

Tags:    

Similar News