जेडब्लैक परफ्यूम ने फ्रेगनेंस धूप लांच की

 त्योहारी सीजन के मद्देनजर अगरबत्ती ब्रांड जेडब्लैक परफ्यूम ने फ्रेगनेंस धूप लांच करने की घोषणा की है। ;

Update: 2017-10-15 17:55 GMT

नयी दिल्ली।  त्योहारी सीजन के मद्देनजर अगरबत्ती ब्रांड जेडब्लैक परफ्यूम ने फ्रेगनेंस धूप लांच करने की घोषणा की है। जेडब्लैक परफ्यूम ब्रांड के तहत अगबत्तियां बनाने वाली कंपनी एमडीपीएच ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रीमियम फ्रेगनेंस धूप फ्रेगनेंस पर केंद्रित एक एयर-केयर उत्पाद भी है।

यह न/न सिर्फ पूजापाठ के लिए बल्कि वातावरण सुगंधित बनाने के लिए भी उपयोगी है। फ्रेगनेंस धूप की खुशबू वास्तविक इत्र की तरह है।
इसके तहत चार विशिष्ट सुगंध पेश किये गये हैं।

जेड ब्लैक ब्रांड के अभी देश में रोजाना 15 लाख से अधिक पैक भारतीय बाजार में बिक रहे हैं। कंपनी के निदेशक अंशुल अग्रवाल ने कहा कि इस प्रीमियम परफ्यूम रेंज को दुनिया भर के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेश की अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई में अनुसंधान कर तैयार किया गया है।

रिसर्च टीम ने दुनिया भर की इन सुगंधों को एक अगरबत्ती में शामिल किया है और इसको भारतीय रूप दिया गया है ताकि हर कोई ये दुर्लभ अंतरराष्ट्रीय सुगंध अपने घरों में ला सके। इस त्योहार के मौसम में प्रियजनों के जीवन में कुछ खुशबू जोड़ने का प्रयत्न किया गया है।
 

Tags:    

Similar News