ग्लोबल टी20 में टोरंटो नेशनल्स के लिए खेलेंगे युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स टीम के लिए खेलेंगे;
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स टीम के लिए खेलेंगे। टोरंटो टीम ने ट्वीटर के माध्यम से युवराज के अपने साथ जुड़ने की घोषणा की।
लीग के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है, "टोरंटो नेशनल्स ने ग्लोबल टी20 लीग के लिए युवराज सिंह के साथ करार किया है।"
For all #YuvrajSingh fans! 🙌#TorontoNationals get @YUVSTRONG12 for #GT2019. pic.twitter.com/jbnsXHWDmb
युवराज ने इसी महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई से दुनिया भर में होने वाली पेशेवर लीग्स में खेलने की अनुमति मांगी थी।
युवाराज ने हालांकि साफ कर दिया था कि वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे लेकिन विदेशी लीग्स में खेलने की उनकी इच्छा है।