नीतीश के आवास के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर आज एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की;

Update: 2020-02-09 22:59 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर आज एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की।

मुख्यमंत्री के यहां सरकारी आवास के बाहर एक युवक ने अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा ली। हालांकि वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने के साथ ही युवक को बचा लिया। इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक की पहचान अभिजीत शर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अभिजीत ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पीएमसीएच में पिछले दिनों अपनी मौसी की डेंगू बीमारी से हुई मौत की जांच के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिए जाने से नाराज होकर आत्मदाह की कोशिश की।

Full View

Tags:    

Similar News