नशीली दवाओं के साथ युवक धराया
नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने एक युवक को पकडा है....;
सूरजपुर। नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने एक युवक को पकडा है और उसके कब्जे से 94 नग नशीले कफ सिरप जप्त किया है। यह कार्रवाई स्पेशल पुलिस टीम की सक्रियता से की गई है।
स्पेशल पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि झारखण्ड के जिला गढ़वा एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप लेकर सूरजपुर में बिक्री करने हेतु बस से आ रहा है।सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व सीएसपी डी.के.सिंह के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये हुलिया के व्यक्ति को रिंग रोड जेलपारा में नशीले सिरप बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था उसी दौरान स्पेशल पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सहजाद खलीफा उर्फ ननका उम्र 30 वर्ष ग्राम नगर अटारी, जिला गढ़वा ,कब्रिस्तान मोहल्ला का होना बताया जिसके कब्जे से एक काले रंग की बैग के अंदर 94 नग बोलीरेक्स न्यू कफ सिरप जिसकी बिक्री कीमत करीब 14 हजार रूपये है। पकड़े गये आरोपी के विरूद्व धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर गिरफतार किया गया।आरोपी ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि गढ़वा से नशीली कफ सिरप लाकर सूरजपुर के नशेड़ियों को 180-200 रूपये में बेचा करता है, इस धंधे में 6 माह से लिप्त होने की जानकारी दिया।
जिले में स्पेशल पुलिस टीम के गठन के बाद से ही एसएसपी श्री साय के निर्देश में जिलेभर में उक्त टीम के द्वारा अवैध देशी व अंग्रेजी शराब, मादक पदार्थ गांजा, नशीली इंजेक्शन, टेबलेट, कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक विशुनदेव पैकरा, आरक्षक विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, दिनेश ठाकुर एवं जगत पैकरा सक्रीय रहे।