युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाना चाहिए - पांडे

मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में स्थित पंडित दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव डॉ अशोक पांडे ने कहा है कि देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाना चाहिए।;

Update: 2020-02-29 13:56 GMT

चित्रकूट। मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में स्थित पंडित दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव डॉ अशोक पांडे ने कहा है कि देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाना चाहिए।

डॉ पांडे ने चित्रकूट में कल संपन्न युवाओं के सात दिवसीय साहसिक शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को तपाकर कुंदन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी नेहरु युवा केंद्र के पास है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी समझकर इसके लिए तैयार होना चाहिए।

नेहरु युवा केंद्र सतना की ओर से 22 फरवरी से प्रारंभ हुआ सात दिवसीय शिविर का समापन चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में किया गया। इसमें विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी और अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। शिविर में भोपाल और अन्य स्थानों से युवा आए और उन्होंने सात दिनों तक साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News