बिहार में मामूली विवाद को लेकर युवक को मारी गोली
बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में आज मामूली विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-19 14:12 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में आज मामूली विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डिलिया रहीमपुर गांव में पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद में संजय कुमार (22) वर्ष को अपराधियों ने गोली मार दी।
इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि युवक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।