सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार में सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2020-02-15 13:02 GMT

सीवान। बिहार में सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गिरधरपुर गांव निवासी शिवनरायण गिरि के पुत्र लुटन गिरि (34) को कल रात गांव के ही छत्तीस तिवारी बुलाकर ले गया और बागीचे में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक विदेश में मजदूरी करता था और फिलहाल वह अपने गांव में रह रहा था। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस सिलसिले में मृतक के पिता ने छत्तीस तिवारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

 

 

Full View

Tags:    

Similar News