पैसे के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के पगनेश्वर गांव के समीप आज रात पैसे के लेनदेन के लेकर एक युवक को गोली मार दी गई;

Update: 2020-01-14 00:08 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के पगनेश्वर गांव के समीप आज रात पैसे के लेनदेन के लेकर एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां से भोपाल रैफर कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी राघवेंद्र राजावत को पगनेश्वर गांव के समीप गोली मार दी गयी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे समीप के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल ले जाया गया है।

राघवेंद्र ने पुलिस को आर्यन और सोनू अग्रवाल नाम के दो युवक जो सांची के निवासी हैं, उन पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी, जो जांच में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News