पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की गोली मारकर की हत्या
हरियाणा के सिरसा में कल रात हिसार रोड दिल्ली पुल पर पैसे के लेनदेन में विवाद को लेकर एक युवक की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-25 19:24 GMT
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में कल रात हिसार रोड दिल्ली पुल पर पैसे के लेनदेन में विवाद को लेकर एक युवक की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोग घायल युवक को सिरसा के निजी अस्पताल ले गये थे जहां से उसे हिसार के निजी अस्पताल भेजा गया पर आज उस युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक शाहपुर बेगू निवासी अमरीक सिंह और रविजोत सिंह (टीटूखेड़ा निवासी) ने वारदात से पहले दिल्ली पुल एरिया में इकट्ठे शराब पी थी।
दोनों के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुई जिस दौरान रविजोत ने अमरीक सिंह को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में अमरीक सिंह ने अपनी पिस्टल से रविजोत को गोली मार दी।
अमरीक सिंह इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार अमरीक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है व उसकी तलाश जारी है।