अमेठी में पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में अमेठी के कमरौली क्षेत्र में बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते आज एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2017-09-06 12:19 GMT

अमेठी।  उत्तर प्रदेश में अमेठी के कमरौली क्षेत्र में बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते आज एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे ने बताया कि कठौरा गांव निवासी मोहम्मद तौफीक सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था।

वह इंडो गल्फ के पास नशेमन होटल के पीछे सुबह क़रीब 5:45 पर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह इंडो गल्फ में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। 

उन्होने बताया कि हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Tags:    

Similar News