एटा में युवक की धारदार हथियार से हत्या
उत्तर प्रदेश में एटा के नया गांव इलाके के नगला विष्णु में एक युवक वासदेव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-30 12:37 GMT
एटा । उत्तर प्रदेश में एटा के नया गांव इलाके के नगला विष्णु में एक युवक वासुदेव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । युवक का शव आज खेतों में पड़ा मिला।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक की पड़ोस के व्यक्ति से जमीन को लेकर रंजिश थी,जिसके कारण उसकी हत्या की गई ।
इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।