युवक की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई,जिसका शव सड़क किनारे खेत में पडा मिला;

Update: 2019-09-09 16:06 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई,जिसका शव सड़क किनारे खेत में पडा मिला ।

पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकबड़ा पुलिस को हाईवे पर खेत में एक शव पड़ा होने की जानकारी मिली।

इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को कब्जे में ले लिया । उन्होंने कहा कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को भेजकर घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है। उन्होंने बताया कि मौका ए वारदात से मिले साक्ष्यों के आधार पर अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News