उत्तराखंड में पानी के टैंक में गिरने से युवती की मौत
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज बजूनिया हल्दू क्षेत्र में गत्ते के कारखाने में बने पानी के टैंक में गिरने से एक युवती की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-23 22:13 GMT
हल्द्वानी। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज बजूनिया हल्दू क्षेत्र में गत्ते के कारखाने में बने पानी के टैंक में गिरने से एक युवती की मौत हो गई।
मुखानी थाना प्रभारी कमाल हसन ने बताया कि कठघरिया क्षेत्र में रहने वाली युवती ज्योति पाठक (24) गत्ते के कारखाने में काम करती थी। वह दोपहर में शौच के लिए जाते हुए कारखाना परिसर में पास ही स्थित खुले पानी के टैंक में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी के मुताबिक पानी का टैंक खुला छोड़ने को लेकर कारखाना मालिक दिनेश सुयाल की लापरवाही सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।