भिंड में डंपर की चपेट में आकर युवक की मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई

Update: 2018-09-18 13:06 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक की पत्नी अौर 10 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हैं।

मेहगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 92 भिण्ड-ग्वालियर रोड पर कल देर शाम बाइक पर जा रहे एक दंपति को एक डंपर चालक ने पीछे से अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को पकड़ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

मृतक की पहचान एंचाया निवासी दाताराम जाटव (35) के रूप में हुई है। वह भिंड शहर के पास मिश्रन का पुरा में अपने भांजे को देखने के लिए बहन के घर जा रहा था। बाइक पर दाताराम की पत्नी अनीता (28) और बेटा निखिल (10) भी थे। 

Tags:    

Similar News