संदिग्ध हालात में युवक का मिला शव, मची सनसनी

थाना सिहानी गेट के अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी के फ्लैट से आर्मी इंटेलिजेंस के पूर्व निदेशक की संदिग्ध हालात में उनका शव मिलने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया

Update: 2018-04-29 16:32 GMT

गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट के अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी के फ्लैट से आर्मी इंटेलिजेंस के पूर्व निदेशक की संदिग्ध हालात में उनका शव मिलने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के फ्लैट में से जब आस पड़ोस के लोगो को बदबू आयी तो उनको शक हुआ तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का गेट तोड़कर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ जिसकी पहचान पूर्व आर्मी इंटेलिजेंस निदेशक रामनाथम की है इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिहानी गेट थाना प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि फ्लैट में मिला शव पूर्व आर्मी इंटेलिजेंस निदेशक रामनाथम वृदागिरी उम्र 65 वर्ष का है और यह अपने फ्लैट में अकेले रहते थे और जब पुलिस को सूचना दी तो उनका शव उनके फ्लैट के कमरे में बेड़ पर पड़ा मिला जिसको पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता लग सकेगा। पड़ोसियों ने बताया कि फ्लैट कई दिन से अन्दर से बन्द है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News