उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार बस से गिरकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के म्योरपुर क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार बस से गिरकर युवक की मृत्यु हो गई
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 15:19 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के म्योरपुर क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार बस से गिरकर युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार सुबह लिलासी मोड़ के पास बस ने पहले मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी और असंतुलित होने से बस सवार एक युवक नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी|
सूत्रों ने बताया कि उपेन्द्र कुमार (20) निवासी डढ़ीहरा अचानक बस से गिरते ही उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार कृष्ण मुरारी निवासी मझरौट भी घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।