सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरे युवक की मृत्यु
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरनिया थाना क्षेत्र में आज अपराह्न सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे युवक की खाई में गिर जाने के चलते मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-25 22:56 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरनिया थाना क्षेत्र में आज अपराह्न सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे युवक की खाई में गिर जाने के चलते मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगर गांव निवासी 23 वर्षीय मुकेश बख्तियार की मृत्यु हो गई। वह आज अपने साथियों के साथ सबलगढ़ स्थित मंदिर के दर्शन हेतु जा रहा था । इसी दौरान उसे एक झरना दिखाई दिया और वह झरने के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में फिसल गया और करीब 400 फीट गहरे गहरी खाई में गिर गया ।
बमुश्किल उसे बाहर निकाल कर निकट स्थित शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।