गोरखपुर राप्ती नदी में स्नान करते समय युवक की डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के राजघाट क्षेत्र में आज राप्ती नदी के पक्के घाट पर स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मृत्यु
By : एजेंसी
Update: 2019-08-25 17:02 GMT
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के राजघाट क्षेत्र में आज राप्ती नदी के पक्के घाट पर स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चकरा गांव निवासी 20 वर्षीय करन सोनकर हांसूपुर में राप्ती नदी के पक्का घाट पर स्नान करने गया था।
इस दौरान वह डूब गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों ने उसके शव की तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में एनडीआरएफ की टीम ने आधुनिक उपकरणों और गोताखोर की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला।