अलवर जिले में ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मृत्यु, एक घायल
राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में आज पत्थर से भरे ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 18:49 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में आज पत्थर से भरे ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि सुबह प्रतापगढ़ रोड पर स्थित नांगलबानी गांव के पास फूलचंद और शंकर गुर्जर मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने उनके टक्कर मार दी, इससे फूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शंकर घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फूलचंद को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर भेज दिया गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।