फर्रुखाबाद में सड़क हादसे में युवक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के मऊ दरवाजा क्षेत्र में बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी जख्मी हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-31 00:29 GMT
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के मऊ दरवाजा क्षेत्र में बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी जख्मी हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर निवासी राजू (18) साथी शानू के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मऊदरवाजा क्षेत्र में टाउनहाल मौसेरे भाई तसलीम के शादी समारोह में शामिल होेने जा रहे थे कि फर्रूखाबाद-चिलसरा रोड पर एक मंदिर के निकट पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाले ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को डाॅ0 राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहाॅ डाक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया।