हादसे में युवक की मौत, बेटी-पत्नी बाल-बाल बची
झारखंड में पलामू जिले के चैनपुर-रामगढ़ मुख्य पथ पर अंधारीढोढ़ा इलाके में आज हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-29 16:54 GMT
डालटनगंज। झारखंड में पलामू जिले के चैनपुर-रामगढ़ मुख्य पथ पर अंधारीढोढ़ा इलाके में आज हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी और बेटी बाल-बाल बच गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के पंडवा के कठौतिया गांव निवासी लालमुनी साव (42 वर्ष) मोटरसाइकिल से पत्नी अनिता देवी (40 वर्ष) और बेटी अर्चना कुमारी (16 वर्ष) के साथ रमकंडा में अपने एक रिश्तेदार के घर से रामगढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान अंधारीढोढ़ा में विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में लालमुनी की मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लालमुनी और बेटी और पत्नी को इलाज के लिए मेदिनीनगर भेजा है। घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया।