छपरा में नहर में डूबने से युवक की मृत्यु
बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव में आज नहर में डूबने से एक युवक की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-07 20:10 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव में आज नहर में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोनियाडीह गांव निवासी बदरी महतो का 40 वर्षीय पुत्र मनोज महतो स्नान के लिए नहर किनारे गया था। इस दौरान गहरे पानी में जाने से मनोज की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है।