मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान गिरने से युवक की मौत

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जन्माष्टमी की रात अलग-अलग स्थानों पर मटकी फोड़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से गिरने पर एक युवक की मौत;

Update: 2019-08-25 13:47 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जन्माष्टमी की रात अलग-अलग स्थानों पर मटकी फोड़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई। 

वहीं अलग-अलग ऐसे ही मामलों में चार अन्य युवक घायल हो गए। इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टांडिय़ापाड़ा के बस स्टैंड पर जन्माष्टमी उत्सव के तहत शुक्रवार रात मटकी फोड़ने का कार्यक्रम रखा गया था।

रात 12 बजे बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल थे। उस समय युवकों का ग्रुप मटकी फोड़ने की कोशिश कर रहा था। साथियों के कंधों पर सबसे ऊपर मांगीलाल (40) नाम का युवक चढ़ा था। संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया।

उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।

इसी प्रकार ग्राम रावदिया में यशपाल (18), ग्राम गेणी में नारायण (19) व ग्राम पालना में छोगालाल (22) भी मटकी फोड़ने के दौरान गिरने से घायल हो गए। राकेश (20) निवासी जवाहरनगर को भी गिरने से चोट आई।

Full View

Tags:    

Similar News