यूपी में आंधी के दौरान सीमेंट की सीट गिरने से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र में आंधी के दौरान सीमेंट की सीट (चादर) गिरने से एक बालक की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-31 11:10 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र में आंधी के दौरान सीमेंट की सीट (चादर) गिरने से एक बालक की मृत्यु हो गयी ।
पुलिस के अनुसार जिले के मछलीशहर इलाके में श्रीनेतगंज ( खजुरहट ) गांव निवासी प्यारेलाल प्रजापति का इकलौता बेटा दस वर्षीय धीरज घर के सामने खेल रहा था , उसी समय आंधी से घर पर रखी सीमेंट की चद्दर उड़कर खेल रहे बालक धीरज पर गिर गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया ।
गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं ।