वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
दादरी नगर स्थित मिहिर भोज इंटर कालेज के पास बीती रात तेज रतार अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई;
ग्रेटर नोएडा। दादरी नगर स्थित मिहिर भोज इंटर कालेज के पास बीती रात तेज रतार अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक देर रात पैदल अपने घर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटहेरा गांव निवासी 36 वर्षीय नरेश रविवार देर रात जीटी रोड से पैदल घर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह मिहिर भोज इंटर कालेज के पास पहुंचा तो वह सड़क पास करने लगा इस बीच अचानक तेज रतार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, और मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने श्शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
अनियंत्रित बस पलटी, चालक घायल
सइट-पांच थाना क्षेत्र के सिरसा गोलचक्कर के पास सोमवार सुबह यूपी रोडवेज की बस एक अन्य वाहन से टकरा कर अनियंत्रित हो कर मार्ग पर ही पलट गई। घटना के समय बस में चालक समेत चार लोग सवार थे। हदसा युबह करीब 6 बजे हुआ। साइट-पांच थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि बस नोएडा से बुलंदशहर की ओर जा रही थी।
बस चालक और परिचालक समेत दो सवारी ही थे। हादसे में चालक को चोटे आई हैं। पुलिस ने चालक के उपचार के लिए यर्थाथ अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।