भदोही में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

 उत्तर प्रदेश में भदोही के कोतवाली क्षेत्र में इंदिरामिल रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई;

Update: 2018-05-24 11:53 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के कोतवाली क्षेत्र में इंदिरामिल रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र में हरियांव गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ राजू(26) आॅटो चलाता था। रात करीब 7 बजे वह प्रतिदिन की तरह आॅटो लेकर घर पहुंचा और पैदल ही इंदिरामिल की तरफ गया, लेकिन आठ बजे परिजनों को सूचना मिली की राजू ट्रेन की चपेट में आ गया है। परिजन के मौके पर पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगोें ने राजू को एक निजी हाॅस्पिटल में पहुंचा दिया था, लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सूत्रों ने बताया कि राजू दो भाईयों में सबसे बड़ा था तथा आॅटो चलाकर परिजनों का भरण पोषण करता था। राजू के दस माह का एक लड़का है। परिजन शव लेकर घर आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल मनोज कुमार पाण्डेय ने शव काे पोस्टर्माटम केे लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News