करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

कोतवाली क्षेत्र के सक्का गांव में शनिवार की देर शाम ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी से नौकरी करके आ रहें एक युवक की हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गई;

Update: 2017-05-08 11:57 GMT

दनकौर। कोतवाली क्षेत्र के सक्का गांव में शनिवार की देर शाम ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी से नौकरी करके आ रहें एक युवक की हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने जेई, एसडीओं और एक्सन के खिलाफ  कोतवाली में शिकायत की है। सक्का गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया है कि उसका बेटा विक्रम (24) ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में नोकरी करता है। वह सक्का गांव तक रोजाना करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचता है।

रोजाना कि भांति जब वह नौकरी से अपने घर लौट रहा था तभी रास्तें में हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट कर उकसे उपर गिर गया। जिसके बाद विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी उनको और दनकौर पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची दनकौर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित ने इस मामले में विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

Tags:    

Similar News