युवक की लाश कुएं में लटकी मिली

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र के सिसोलर गांव में गुरूवार को एक युवक की लाश कुएं में लटकती पाई गई;

Update: 2018-10-26 01:26 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र के सिसोलर गांव में गुरूवार को एक युवक की लाश कुएं में लटकती पाई गई। 

पुलिस के अनुसार गांव का राकेश (32) का विवाद भाईयाें से सपंति बटवारे को लेकर चल रहा था। राकेश आज खेतो में जाने के लिये घर से निकला, लेकिन गांव के बाहर कुएं में रस्सी से लटकी हुयी उसकी लाश मिली है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News