मानसिक तनाव में युवक ने की आत्महत्या 

रविवार देर रात एक युवक ने अपने ही घर में छत पर लगे पंखे पर चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौत हो गई;

Update: 2018-08-28 16:36 GMT

गाजियाबाद। रविवार देर रात एक युवक ने अपने ही घर में छत पर लगे पंखे पर चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।

जानकारी के अनुसार मृत युवक मूलरूप से हरदोई के चांदोपुर का रहना वाला था और खोड़ा के नेहरू गार्डन कॉलोनी में किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रहता था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृत युवक ने जब आत्महत्या की उस दौरान वह घर में अकेला था और उसका परिवार रक्षाबंधन पर अपने घर गया हुआ था

लेकिन मृत युवक इरदीश घर पर अकेला ही था जब मृतक के दोस्त ने उसको कई बार फोन किया और युवक ने रिसीव नहीं किया तो उसने घर आकर देखा तो युवक पंखे से लटका हुआ है जिसके बाद उसने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी और शव को नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

Tags:    

Similar News