कर्ज से परेशान युवक ने की आत्म हत्या
फरीदाबाद। जुए मेें 3.53 लाख रुपए हारने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी एनआईटी-5 पर लेनदारों ने रकम चुकाने का दबाव बनाया तो उसने बृहस्पतिवार भी रात फिनायल पीकर जान देने का प्रयास किया....;
फरीदाबाद । फरीदाबाद। जुए मेें 3.53 लाख रुपए हारने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी एनआईटी-5 पर लेनदारों ने रकम चुकाने का दबाव बनाया तो उसने बृहस्पतिवार भी रात फिनायल पीकर जान देने का प्रयास किया।
सर्वाेदय अस्पताल में भर्ती गुरप्रीत के बयान पर एनआईटी पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ वसूली और जान से मारने की धमकी की धाराओ में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। गुरप्रीत के मुताबिक वह पार्टियों मेंं कैंटरिंग का काम करता है। 3 जून 2017 को उसके परिचित भरत नागपाल, यश, धर्मबीर और मोनू पंडित ने उसे फंसा कर अपने साथ जुआ खेलने को मजबूर किया।
जुए में वह 3,53,600 रुपए हार गया। इन लोगों ने उससे जुए में हारी रकम देने को कहा। उसने पैसा होने से इनकार कर दिया तो उसे तीन दिन की मोहलत दी गई। धन का इंतजाम नहीं हो पाया तो इन चारों ने उसे ब्याज सहित रकम वसूलने की धमकी दे डाली। तनाव में आकर गुरप्रीत ने बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे एनआईटी पांच स्थित वेलकम गेस्ट हाउस में फिनायल पी लिया।
गेस्ट हाउस मालिक ने 100 नंबर पर सूचना देकर उसे बीके सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे रेफर किया तो परिजन सर्वाेदय अस्पताल ले गए। मामले की जांच कर रहे एनआईटी थाने के ईएएसआई बलवान सिंह ने बताया कि गुरप्रीत के बयान पर केस दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है।