सुपौल में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-28 01:00 GMT
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चैंनसिंह पट्टी गांव के वार्ड नंबर सात निवासी श्याम बिहारी शर्मा का पुत्र बमबम कुमार ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बमबम कुमार ने सुसाइड नोट में आत्महत्या का आरोप गांव की तीन लड़कियों पर लगाया है और कहा कि वे लोग उसे प्रताड़ित करती थी। हांलाकि मृतक ने अपने सुसाइड नोट में किसी भी लड़की के नाम का उल्लेख नहीं किया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी गर्भवती पत्नी अपने मायके में रह रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।