युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
राजस्थान में सवाई माधोपुर की सीमेंट फैक्ट्री कॉलोनी में आज एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-15 17:41 GMT
भरतपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर की सीमेंट फैक्ट्री कॉलोनी में आज एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अक्षय जांगिड़ (23) सीकर में पोलोटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। वह कुछ दिनों के लिए सीकर से अपने घर पर आया था। सुबह वह घर में अकेला था उसी दौरान उसने पंखे में रस्सी बांधकर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उसकी माँ के दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उसे पंखे पर लटके देखा। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।