बिहार में बधार से युवक का शव बरामद
बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 16:00 GMT
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जोकमैला गांव के बधार से युवक का शव बरामद किया है।
मृत युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं जिससे ऐसा लगता है कि उसकी चाकू मारकर हत्या की गयी है। मृतक की पहचान जोकमैला गांव निवासी रमेश कुमार के रूप में गयी है।
युवक का गांव के ही कुछ लोगों से रविवार विवाद हुआ था और संभवत: इसी कारण उसकी हत्या की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।