रुपयों के लेनदेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या
गांव मानपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर 23 वर्षीय युवक की लाठी-डंडा व रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई;
पलवल। गांव मानपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर 23 वर्षीय युवक की लाठी-डंडा व रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हथीन थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर 9 नामजद सहित दो-तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जबकि आरोपियों में दो महिलाओं के नाम भी शामिल है। डीएसपी सुरेश ने बताया कि गांव मानपुर निवासी बबीता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति नरेश का गांव निवासी कुछ लोगों से रुपयो का लेनदेन था। नरेश उक्त लोगों से अपने रुपयो को मांगत था। गुरुवार की रात को कुछ लोग नरेश को घर से बुलाकर ले गए।
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि गांव निवासी तहेंद्र, करण, मुनीष, रविंद्र उर्फ रब्बो, मुनीता पत्नी तेहेंद्र, लज्जा पत्नी किसन, मुकेश, दिनेश व महेश ने अपने दो-तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नरेश की लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के हवाले कर दिया।