कोटा में 10 किलो गांजा सहित युवक गिरफ्तार
राजस्थान में कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 10 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफतार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-29 01:05 GMT
कोटा। राजस्थान में कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 10 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफतार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीनदयाल नगर निवासी राहुल शर्मा (27 ) को आज अदालत में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश पर पूछताछ के लिए उसे पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।