युवती को अश्लील फोटो भेजने वाला युवक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने एकतरफा प्रेम के चलते इन्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवती को अश्लील फोटो भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2018-04-21 12:04 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने एकतरफा प्रेम के चलते इन्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवती को अश्लील फोटो भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर क्राइम पुलिस ने आज बताया कि रवि गोहाटिया निवासी रातीबड़ को गिरफ्तार किया गया है। वह स्कूल में साथ में पढ़ने वाली एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवती उससे बात नहीं करती थी। इसके चलते उसने युवती के दोस्त पंकज के नाम से इन्टाग्राम में फर्जी आई डी बनाई और युवती को अश्लील फोटाें भेजने लगा। इस पर युवती ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस ने की।

प्रकरण की जांच में यह आई.डी. रवि गोहाटिया निवासी रातीबड द्वारा उपयोग किया जाना पाया गया। इसके बात आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह युवती के साथ में पूर्व में पढाई करता था।

वह युवती से एकतरफा प्यार करता था, जबकि युवती की दोस्ती अन्य मित्रों से थी। इसमें उसका सबसे अच्छा दोस्त पंकज था। आरोपी ने पंकज को बदनाम करने की नीयत से यह आईडी बनाकर फोटो पोस्ट किए थे।

Full View

Tags:    

Similar News