अवैध हथियार के मामले में युवक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-08 23:51 GMT
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में राजस्थान के धौलपुर जिले के हासई थाना क्षेत्र निवासी प्रशांत मीणा (20) को रायरु तिराहे के समीप एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 8 देशी पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह यह हथियार कहां से लाता है और कहां-कहां खपाता है।