युवती को युवक ने किया अगवा, अपहरण का मुकदमा दर्ज
छिजारसी कॉलोनी से एक युवती को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-21 14:58 GMT
नोएडा। छिजारसी कॉलोनी से एक युवती को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने युवक के खिलाफ कोतवाली फेज-3 में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से नंदीग्राम पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ छिजारसी कालोनी में रहते हैं। वह सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित की 19 वर्षीय बेटी (बदला हुआ नाम) भी कंपनी में उन्ही के साथ काम करती थी।
पीड़ित पिता का आरोप है कि छिजारसी में उनके पड़ोस में संदीप भी रहता था। बीती 17 जुलाई को संदीप उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।