'आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम 15 अक्टूबर से'

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिलने के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने के लिए 15 अक्टूबर से ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेगी;

Update: 2017-10-08 19:48 GMT

पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिलने के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने के लिए 15 अक्टूबर से ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेगी।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने आज यहां अपने आवास पर छात्र युवा राजद के कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद 15 अक्टूबर से अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ से आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुये कहा, “मैं राजद विधायकों से अपील करता हूं कि इस कार्यक्रम के तहत वे अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा करें। मतदाताओं के बीच जायें, उनकी जरूरतों और समस्याओं को सुने, उनको सरकार की घोषणाओं के अनुसार योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसका अध्ययन उनसे बातचीत कर करें। उनकी समस्याओं का निदान अधिकारियों, सरकार से संपर्क कर कराएं।”

श्री यादव ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें क्योंकि शिक्षा से ही बच्चों में अच्छे संस्कार आते हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी विचारधारा मे विश्वास रखती हैं और उसका उद्देश्य साम्प्रदायिक शक्तियों को कुचलना और समाज मे प्रेम और सौहार्द्र वातावरण तैयार करना है।

Tags:    

Similar News