आप के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरुप चार सौ बीस रुपए का दिया ड्राफ्ट
केंद्र की सरकार के चार साल बीत जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना है;
ग्रेटर नोएडा। केंद्र की सरकार के चार साल बीत जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि सरकार के वादे सिर्फ छलावा ही साबित हुए, युवा बेरोजगार हो रहे, किसानों कि आय बढ़ाने के बजाय घटा दी, जनता महंगाई व जरूरत की चीजे जैसे चीनी आलू गेंहू चावल कि कीमत को लेकर परेशान हैं।
जबकि कई उद्योगपति व अन्य लोग आपके कार्यकाल में गरीब मजदूर के खून पसीने की बैंकों में जमा गाढ़ी कमाई डकार कर देश से बाहर भाग गए हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनाव के दौरान आपके द्वारा किए गए वादों को जनता के साथ एक करार था जिस पर जनता ने बड़ा भरोसा किया था, उसे पूरा ना करना उस जनता के साथ बड़ा धोखा है।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध में प्रतीक स्वरुप 420 रुपए का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री के नाम दिया है। इस अवसर पर जिला संयोजक केपी. सिंह ने कहा प्रधानमंत्री अपने आप को चौकीदार कहते है लेकिन आज उन्ही की नाक के नीचे से लोग हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला कर घोटालेबाज देश छोड़कर जा रहा है।
इस अवसर पर केपी सिंह, उमेश गौतम, राहुल सेठ, अनिल चौधरी, भूपेंद्र जादौन, मंजू सिरोही, दिलदार अंसारी, बाबर अली, इमरान न बरदार, आफताब आलम, महरूफ अली प्रीती सिरोही सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।