छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या की
बिहार में नवादा जिले वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव में मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-11 13:50 GMT
नवादा। बिहार में नवादा जिले वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव में मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोचगांव गांव के मांझी टोला निवासी निवासी गौतम मांझी की पत्नी को उसके बड़े भाई विपिन मांझी (45) ने कल शाम रंग लगा दिया था। इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गौतम ने बड़े भाई विपिन मांझी की गला रेतकर हत्या कर दी। विपिन मांझी विकास मित्र था।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक विपिन की पत्नी उषा देवी की शिकायत पर गौतम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने गौतम को पैंगरी गांव स्थित ससुराल से गिरफतार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।