मंगेतर से झगड़े के बाद युवती ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मंगेतर से झगड़े के बाद एक युवती ने फांसी लगा ली
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-18 15:21 GMT
इंदौर| मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मंगेतर से झगड़े के बाद एक युवती ने फांसी लगा ली।
पलासिया पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि स्थानीय निवासी रितिका चौहान (18) ने कल रात फांसी लगा ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। उसे उसकी छोटी बहन अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन को शक है कि रितिका का उसके मंगेतर से झगड़ा होने के कारण उसने ये कदम उठा लिया। पुलिस संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है।