युवा सांसद दुष्यंत चौटाला मेघना से विवाह के बंधन में बंधेंगे

देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला 18 अप्रैल को पंचकूला में दूरसंचार विभाग में तैनात पुलिस महानिरीक्षक परमजीत सिंह अहलावत की पुत्री मेघना से विवाह बंधन में बंध जाएंगे;

Update: 2017-03-29 13:58 GMT

हिसार।  देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला 18 अप्रैल को पंचकूला में दूरसंचार विभाग में तैनात पुलिस महानिरीक्षक परमजीत सिंह अहलावत की पुत्री मेघना से विवाह बंधन में बंध जाएंगे।

दुष्यंत्र चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आेम प्रकाश चौटाला के पोते और पुत्र अजय चौटाला के बेटे हैं। चौटाला परिवार में अभी से शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
चौटाला गांव के चौधरी साहिब राम स्टेडियम में 11 अप्रैल को डबवाली हलके सभी गावों के लिए सामूहिक भोज रखा गया है।

सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल शिक्षण संस्थान में भी 13 अप्रैल को सामूहिक भोज आयोजित किया जाएगा। इन दोनों कार्यक्रमों में पूरा चौटाला परिवार शामिल होगा।
शादी का कार्यक्रम 18 अप्रैल को गुड़गांव में होगा।

दुष्यंत चौटाला का गत 25 दिसम्बर को सिरसा में रोका हुआ था तथा गत तीन जनवरी को गुड़गांव के एक होटल में रिंग सेरेमनी हुई थी। मेघना मसूरी से एमबीए पासआउट है।
 

Tags:    

Similar News