मिनी मैराथन में युवा व बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह

विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर रन फॉर हार्ट नाम से शारदा मिनी मैराथन का आयोजन शारदा अस्पताल के ह्रदय रोग विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया;

Update: 2017-09-28 16:06 GMT

ग्रेटर नोएडा। विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर रन फॉर हार्ट नाम से शारदा मिनी मैराथन का आयोजन शारदा अस्पताल के ह्रदय रोग विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग दो हजार लोगों ने भाग लिया। जिसमें युवाओं के साथ-साथ अन्य वर्गों के लोगों में भी खास उत्साह दिखाया। 

मिनी मैराथन में अर्धसैनिक बलों के जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारिओं के साथ भाग लिया, जिनमें मुख्य रूप से सीआरपीएफ़, सीआईएसएफ़, बीएसएफ के लोग शामिल थे।  शारदा मिनी मैराथन में शामिल अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रो. चांसलर वाई. के. गुप्ता ने कहा की हार्ट हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है। हमें उसको स्वस्थ रखने के लिए अपने दिनचर्या में से प्रतिदिन आधा घंटा जरूर देना चाहिए वो भी टहल कर।  मुख्य अतिथि एशियाई मैराथन चैम्पियन डॉ. सुनीता गोदरा ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज मोबाइल के युग में भी छात्र मैराथन के लिए इतने उत्साहित हैं।

इस अवसर पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शारदा अस्पताल को जनता को जागरूक करने के लिए बधाई दिया और प्रबंधन से आग्रह किया कि भविष्य में भी इस तरह के जन उपयोगी कार्यक्रम करते रहें। डीआईजी सुनील जून ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि शारदा ग्रुप भविष्य में उनके जवानों के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करे। नौ किलोमीटर के इस मिनी मैराथन को ग्रेटर नोएडा के सचिन भाटी ने सत्ताइस मिनट में समाप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान गुलवीर तथा तीसरा स्थान दीपक नागर ने प्राप्त किया।

Full View


Full View

Tags:    

Similar News