चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर की हत्या
बिहार के दरभंगा जिले में सदर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में आज चोरी करते हुए पकड़े गए एक अज्ञात युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला;
दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में सदर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में आज चोरी करते हुए पकड़े गए एक अज्ञात युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला।
पुलिस ने कहा कि मिश्रौलिया गांव के सकलदीप यादव के घर तड़के लगभग तीन बजे कुछ लोग चोरी करने के लिए घुसे थे। इस दौरान घर के सदस्यों में से किसी की नींद खुल गयी और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर सभी चोर भागने लगे जिसमें एक युवक ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से युवक को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कर सुरक्षित रखा गया है।
उसी दौरान दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि भीड़ द्वारा हिंसा को लेकर उच्चतम न्यायालय और पुलिस मुख्यालय द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी आलोक में घटना के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।