युवा ऊंची सोच और नई तकनीक अपनाकर आगे बड़े: नरोत्तम

प्रदेश के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि युवा ऊंची सोच के साथ-साथ नई तकनीक अपनाकर आगे बड़े। ;

Update: 2018-03-25 18:23 GMT

दतिया। प्रदेश के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि युवा ऊंची सोच के साथ-साथ नई तकनीक अपनाकर आगे बड़े। 

डॉ मिश्र आज यहां पीजी कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कालेज के छात्र व छात्राओं को हाईटेक करने के उद्देश्य को लेकर शासन की योजना के तहत् 500 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऊंची सोच रखकर चले तो सफलता आपके कदम चूमेगी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को जमाने के साथ हाईटेक करने तथा डिजीटल इंडिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन प्रदान कर रही है। इनका उपयोग जिन्दगी को बेहतर बनाने, ज्ञान अर्जन करने में करें। दतिया को ऊंचा स्थान दिलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग कर इसका नाम पूरे भारत में रोशन करें। उद्देश्य बनाकर आगे बड़े और ऊंची से ऊंची उड़ान भरने का प्रयास करें। 

Tags:    

Similar News