भाजपा की नाकामियों को उजागर करेंगे युवा कांग्रेसी
यूथ कांग्रेस लोकसभा पुरूषोत्तम नागर के नेतृत्व में सेक्टर-70 स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-12 14:19 GMT
नोएडा। यूथ कांग्रेस लोकसभा पुरूषोत्तम नागर के नेतृत्व में सेक्टर-70 स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
लोकसभा गौतमबुद्धनगर के सभी विधानसभा सदस्य व लोकसभा कमेटी के सदस्यों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव तक हम विधानसभा व लोकसभा स्तर पर भाजपा की नाकामियों को उजागर करेंगे।
इसी के साथ बेरोजगारी के मुद्दे पर आने वाले समय में स्थानिय संासद व मंत्री डॉ. महेश शर्मा का घेराव भी करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से नरेन्द्र यादव, सागर शर्मा, राजू नागर, लाला नागर, संदीप नागर, विक्रम यादव, संजीव कुमार, राहुल नागर, सूरज धामा, बेगराज धामा, अरूण नागर आदि मौजूद थे।