योगी कोटा से लाये गये छात्र-छात्राओं से कल करेंगे संवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी मंगलवार 28 अप्रैल को कोटा से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से शाम करीब साढ़े चार बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित कर उनका हाल-चाल लेंगे;

Update: 2020-04-28 01:43 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 28 अप्रैल को कोटा (राजस्थान) से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से शाम करीब साढ़े चार बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित कर उनका हाल-चाल लेंगे।

यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इन विद्यार्थियों से होम क्वारण्टीन का पूरी तरह पालन करने, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने तथा ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य को उज्ज्वल बनाने के सम्बन्ध में सामान्य चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान कोटा में फंसे राज्य के हजाराें छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री से उनके घर लाने का अनुरोध किया था। उसके बाद श्री योगी के निर्देश पर राज्य परिवहन निगम की बसों से कोटा में फंसे छात्र-छात्रों को यहां लाया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News